नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मोहित गोगिया के खिलाफ पहले से ही 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश शामिल है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक बड़े और संगठित प्रॉपर्टी फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोप है कि ठगों ने गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ कैमेलियास में मौजूद ही न होने वाली प्रॉपर्टी को बैंक नीलामी की बताकर बेच दिया और एक महिला से 12.04 करोड़ ठग लिए। इस मामले में गैंग के मास्टरमाइंड मोहित गोगिया समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता राम सिंह उर्फ बाबाजी समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खुद को बैंक नीलामी से लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने वाला बताया। उन्होंने एसबीआई के नाम से फर्जी नीलामी दस्तावेज, सेल सर्टिफिकेट और लेटर दिखाकर पीड़िता को भरोसे में लिया। कहा गया कि डीएलएफ कैमेलियास का एक महंगा फ्लैट पहले ही उनकी फर्म ने खरीद लिया है और तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025