राज्य
29-Dec-2025


सदाफल बायपास पर दुर्घटना जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर के देहात थाना क्षेत्र कुण्डम के सदाफल रोड धानमिल के समीप एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर समीप ही तीन चार मोटरसायकिलों को रौंदते हुए चाय के टपरे में जा घुसी। इस दुर्घटना में जहां मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार-पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर से अमरकटंक की ओर जा रही कार क्रमांक ओडी 17 एफ 5555 का चालक जैसे ही कुंडेश्वरधाम कुंडम बायपास पर सदाफल मार्ग में धान मिल के समीप पहुंचा, कि इसी दौरान सड़क पर एक राहगीर को देख उसे बचाने के प्रयास में कार से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके फलस्वरुप कार बहकती हुई मौके पर खड़ी तीन चार मोटरसायकिलों को रौंदते हुए सड़क किनारे एक चाय की दुकान में जा घुसी। इस घटना में चाय की चुश्कियां ले रहे लगभग आधा दर्जन लोग कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए कुण्डम अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन विश्वकर्मा तथा दीपक महोबिया को परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शेष सभी घायलों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर दिया गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस घटना में रोष व्यक्त करते हुए सदाफल क्रासिंग तथा सिलोड़ी रोड क्रासिंग के पास गति अवरोधक बनवाने और स्टापर रखवाने की मांग की हैं। अजय पाठक/ मोनिका / 29 दिसंबर 2025/ 03.48