जबलपुर, (ईएमएस)। शहपुरा और गढ़ा थाना क्षेत्र में मारपीट की दो वारदातें सामने आई हैं। मारपीट की इस वारदात में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट की दौरान एक युवक की सोने की चैन और नगदी 18 हजार रुपए कहीं गिर गए, वही बदमाशों ने एक युवक की बाईक में तोड़फोड़ कर बाईक क्षतिग्रस्त कर दी| शहपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुलर निवासी 45 वर्षीय किसान निर्मल सिंह ठाकुर गत शाम लगभग 7 बजे अपने चाचा संतोष सिंह के साथ अपनी मोटर सायकल से बोरी खरीदने के लिये वार्ड नम्बर 4 शहपुरा मदरसे के पास भाईजान की दुकान के पास से निकले वहां रोड़ पर रखी मोटर सायकिलों को हटाने के लिये भाईजान से कहा तो इसी बात पर भाईजान की दुकान में काम करने वाले 3-4 लड़के चाचा भतीजे के साथ गालीगलौज करने लगे, मना करने पर एक लड़के ने लोहे की राड से दोनों चाचा भतीजे पर हमला कर दिया। घटना के समय निर्मल के पास रखे 18 हजार रूपये एवं सोने की चैन कहीं गिर गयी। पुलिस ने तीनों आरोंपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296 (बी), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह गढ़ा में रामपुर छापर गोरखपुर निवासी 28 वर्षीय डिलेवरी ब्वॉय सागर दखने आर्डर मिलने पर मदनमहल बिलिंकट हब से कुरकुरे चिप्स लेकर मोटर सायकिल से जा रहा था तभी एकता चौक गंगा सागर शनि मंदिर के सामने उसे एक मोटर सायकिल चालक मिला , जिसने बाईक अडाकर उसे रोक लिया, उसने किनारे होने को कहा तो उक्त मोटर सायकिल का चालक गालीगलौज करते हुये मारपीट करने लगा, जिससे उसके हाथ एवं कान के पास चोटें आ गयी, तथा उसकी मोटर सायकिल में तोड़फोड़ कर बाईक क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296 (बी), 115(2), 324(4), 126(2), 351(2), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अजय पाठक/ मोनिका / 29 दिसंबर 2025/ 03.55