राष्ट्रीय
नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी बजट पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रख्यात अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र विशेषज्ञों से मंगलवार को मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और भारत के निर्यात पर अमेरिका के 50 फीसदी के भारी टैरिफ के बीच यह बजट पेश किया जाएगा। अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम और आयोग के अन्य सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे। सिराज/ईएमएस 29दिसंबर25