-आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में एक की मौत -इंट्रो: जैसे-जैसे सर्दी और कोहरे का असर तेज होता है वैसे-वैसे देश के अनेक हिस्सों से आग जनित घटनाओं का कहर भी जिंदगी को झकझोरने का काम कर देती हैं। ऐसी ही घटनाओं ने हड़कंप मचाने का काम कर दिया है। ताजा घटना आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सामने आई है, जिसमें एक की मौत हुई। इससे हटकर उत्तराखंड के चमोली के जंगलों में भीषण आग फैली, मध्य प्रदेश के विदिशा में कपड़ों की दुकान में आग लगी तो श्रीनगर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। नई दिल्ली,(ईएमएस) । सर्दी अपना जोर दिखा रही है और कोहरे की मार के बीच सोमवार को देश के कई हिस्सों में आगजनी की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आग की घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। इन आग जनित हादसों में एक व्यक्ति की मौत और कई घायल होने की खबर है। सबसे पहले आंध्र प्रदेश ट्रेन में लगी आग की बात करते हैं। दरअसल आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां अचानक आग की लपटों से घिरती चली गईं। यह घटना विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर होना बताया गया है। जानकारी अनुसार ट्रेन के दो कोचों में आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के दौरान प्रभावित बोगियों में 150 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। इस हादसे का एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज में ट्रेन आग की लपटों में घिरी दिख रही है। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। चमोली के जंगलों में लगी आग उत्तराखंड के चमोली जिले के पांडुकेश्वर क्षेत्र स्थित जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत फैली, जिससे वन संपदा को खासा नुकसान होने की आशंका जताई गई है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की टीम को आग बुझाने के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आग से वन्य जीवों के प्रभावित होने पर चिंता जाहिर की हैं। श्रीनगर के तीन मंजिला मकान में लगी आग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल बाज़ार इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग को फैलने से रोक दिया। इस आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कुरवाई की कपड़ा दुकान में आग मध्य प्रदेश के विदिशा जिले अंतर्गत कुरवाई तहसील की एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज भड़की, कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इसमें जनहानि की कोई खबर फिलहाल नहीं है। हिदायत/ईएमएस 29दिसंबर25