क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस) । भदभदा रोड पर एक कॉलेज बस में जेसीबी घुस गई। घटना लगभग शाम 6 बजे की है। कॉलेज बस बच्चों को छोड़ कर वापस कैंपस जा रही थी। इसी दौरान भदभदा रोड पर यह हादसा हुआ। कॉलेज स्टाफ का कहना है कि रोड पर हैवी ट्रैफिक था। ऐसे में बस जेसीबी से थोड़ा ही पीछे चल रही थी। रोड पर ढलान होने के कारण जेसीपी अचानक पीछे आती चली गई और बस में ड्राइवर की तरफ घुस गई। घटना इतनी तेज हुई कि ड्राइवर को खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला। इस हादसे में जेसीबी का पीछे लगा छोटा पंजा बस में ड्राइवर की सीट तक घुस गया। जिस वजह से बस की विंड शील्ड टूटने के अलावा बस का आगे का हिस्सा भी अंदर की तरफ मुड़ गया। जिसकी चपेट में आए ड्राइवर के पैर, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल पास में मौजूद निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के कारण पहले से हैवी ट्रैफिक वाली इस रोड पर जाम की स्थिति बन गई। जिसे मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने नियंत्रित किया। कुछ ही देरी में बस को रास्ते से हटा दिया गया। जिससे ट्रैफिक अपनी पुरानी रफ्तार में लौट आया है। बताया गया है कि घटना के वक्त बस में ड्राइवर, सपोर्ट स्टाफ और दो फैकल्टी थी। कोई भी स्टूडेंट मौजूद नहीं था। इस हादसे में ड्राइवर को चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है। बाकी मौजूद सभी फैकल्टी और स्टाफ पुरी तरह सुरक्षित हैं। ईएमएस/29 दिसंबर2025