रायपुर (ईएमएस)। पीएससी कैलेंडर जारी नहीं होने पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार ने पूछा क्या हुआ मोदी की गारंटी का बेरोजगार युवा आज भी गारंटी ढूंढ रहे हैं कब होंगी यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षा ब्लाक स्तर पर खुलेंगे परीक्षा केंद्र स्थिति यह हैं दो साल से पीएससी कैलेंडर जारी नहीं कर पा रही है. पीएससी के अवर सचिव के निर्देश कही धूल खाते पड़ी है उसके आदेश का दो साल में पालन नहीं हुआ। आज युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे है। विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओं को भड़का कर वोट बटोरा अब युवा परेशान है. भाजपा सरकार इस पर चर्चा करने से भाग रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि शासकीय नौकरियों की लेटरल एंट्री हेतु नीति बनाकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के दो चरण (मेंस) पास कर चुके छत्तीसगढ़ी छात्रों को प्राथमिकता देंगे, दिये नहीं। आज तक छत्तीसगढ़ के यूपीएससी मेंस पास युवा भटक रहे है। उन्होंने कहा की देश में पहली घटना प्रदेश में हुई जहाँ पीएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र कौन जांचेगा उसका नाम सार्वजनिक हो गया। क्या यूपीएससी की परीक्षा ऐसी होता है? भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस मांग करती हैं पीएससी अपना वार्षिक कैलेंडर तत्काल जारी करें यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षा आयोजित होता। युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिले। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/29 दिसंबर 2025