राज्य
29-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर दो नशेड़ियों ने एक युवक के साथ मारपीट करते उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने युवक की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई करते नशेड़ियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालने के साथ ही उनसे उठक बैठक लगवाईं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल देर शाम दो नशेड़ियों ने एक युवक को रोक नशा करने के लिए उससे रुपए मांगे। युवक ने इंकार किया तो नशेड़ियों ने उसके साथ मारपीट करते उसे चाकू मार दिए। जिसके चलते वह रास्ते में गिर गया जहां उसे पड़ोसी ऑटो ड्रायवर ने देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचा। युवक को गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है।‌ वहीं पुलिस ने घायल युवक के बयान के बाद मामला दर्ज कर दोनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। द्वारकापुरी थाना पुलिस के अनुसार कल रात चेतन पुत्र जयदेव कतोरे के बयान के आधार पर शिवम पुत्र रामगोपाल मौर्य निवासी 60 फीट रोड और हर्ष उर्फ भय्यू पुत्र लोकेन्द्र भंवर के खिलाफ अवैध वसूली और चाकूबाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। चेतन ने अपने दर्ज बयान मे बताया था कि वह आयुर्वेदिक मेडिकल शॉप पर काम करता है। रात में वह दुकान से आने के बाद राम मंदिर पर दीपक लगाने पहुंचा। यहां से उत्कर्ष गार्डन के समाने से जा रहा था। तभी रास्ते में शिवम ने उसे रोका ओर नशा करने के लिए रुपए मांगे। जब उसने इंकार किया तो हर्ष ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उसने हर्ष को धक्का दिया और मौके से भागा। शिवम ने अपनी कमर से चाकू निकाला और चेतन के पैर पर मार दिया और दौड़ते हुए उन्होंने चाकू से कई वार किये। वह भागते हुए सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। घर से कुछ दूरी पर उसे पड़ोसी सोनू ने देखा तो उठाकर रिक्शा में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर चोट होने के चलते उसे एमवायएच भेज दिया। सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसके बयान लिए और आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालने के साथ उनसे उठक बैठक लगवाईं।