खेल
29-Dec-2025
...


:: पुरुष वर्ग में इंडियन ऑडिट और महिला वर्ग में रेलवे का दबदबा; एकल वर्ग में मानव और मानुष सेमीफाइनल में :: इंदौर (ईएमएस)। स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जा रही 52वीं इंस्टीट्यूशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के रोमांचक मुकाबलों के बीच सोमवार को इंडियन ऑडिट और रेलवे की जोड़ियों ने क्रमशः पुरुष एवं महिला युगल वर्ग के खिताब अपने नाम कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पुरुष युगल के बेहद संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स विभाग के एसएफआर स्नेहित और अभिमन्यु मित्रा की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य और शंखदीप दास को पांच गेमों के मुकाबले में 11-6, 11-7, 4-11, 9-11, 11-9 से परास्त किया। शुरुआती दो गेम आसानी से जीतने के बाद ऑडिट की जोड़ी को बंगाल के खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन निर्णायक गेम में स्नेहित और अभिमन्यु ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए खिताब सुनिश्चित किया। :: महिला युगल में रेलवे का वन-टू फिनिश :: महिला युगल का खिताबी मुकाबला पूरी तरह रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के नाम रहा। कौशानी नाथ और संपदा भिवांडकर की जोड़ी ने अपनी ही टीम की मजबूत प्रतिद्वंद्वी सुतीर्था मुखर्जी और अनुषा कुटुंबले को 11-3, 4-11, 11-9, 11-4 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। पूरे मैच में कौशानी और संपदा का समन्वय और आक्रामक खेल देखने लायक रहा। :: एकल वर्ग : शीर्ष वरीय खिलाड़ियों की आसान राह :: पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय मानव ठक्कर (पीएसपीबी) ने अपना दबदबा कायम रखते हुए रोनित भांजा (आरएसपीबी) को सीधे गेमों में 11-8, 11-6, 11-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, दूसरी वरीयता प्राप्त मानुष शाह (आरबीआई) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (पीएसपीबी) को 11-9, 11-9, 12-10 के कड़े अंतर से हराया। इसके अलावा हरमीत देसाई और एसएफआर स्नेहित ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह पक्की की। :: महिला एकल में उलटफेर और रोमांच :: महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। चौथी वरीय स्वास्तिका घोष और तीसरी वरीय सुतीर्था मुखर्जी ने अपने अनुभव के दम पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला 15वीं वरीय सयाली वाणी (पीएसपीबी) और दिव्यांशी भौमिक (महाराष्ट्र) के बीच रहा, जहाँ सयाली ने पांच गेमों तक चले संघर्ष के बाद 11-8 से निर्णायक गेम जीतकर बाजी मारी। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025