राज्य
29-Dec-2025


:: निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण; ऑनलाइन आवेदन के लिए ECINet App और पोर्टल की सुविधा :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) का कार्य गति पकड़ रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें और किसी भी त्रुटि या नाम छूटने की स्थिति में समय-सीमा के भीतर आवेदन करें। :: BLO केंद्रों पर रहेंगे मौजूद :: मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जा चुका है। अब 22 जनवरी 2026 तक सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरकर जमा किए जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने पर बीएलओ से पावती लेना अनिवार्य है। नए नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के साथ घोषणा-पत्र (Annexure-IV) संलग्न करना आवश्यक होगा। :: डिजिटल माध्यम से आसान हुई प्रक्रिया :: मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी खुला है। नागरिक voters.eci.gov.in पोर्टल या ECINet App के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए पंजीकरण कर Voter Services सेक्शन में जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। :: सुनवाई का शेड्यूल जारी :: दावे-आपत्तियों के निराकरण के उपरांत पात्र पाए गए प्रकरणों की जांच की जाएगी। कतिपय निर्वाचकों को नोटिस जारी कर सुनवाई की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक संचालित होगी। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि नोटिस मिलने पर मतदाता को निर्धारित स्थान और समय पर दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025