राज्य
29-Dec-2025


:: बिना नंबर की बाइक से बेच रहा था नशा; अधिक मुनाफे के लालच में बना मादक पदार्थों का सौदागर :: इंदौर (ईएमएस)। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने लोखंडे ब्रिज के समीप घेराबंदी कर एक शातिर नशा तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13.82 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये आंकी गई है। :: घेराबंदी कर दबोचा, बिना नंबर की गाड़ी जब्त :: क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि लोखंडे ब्रिज के पास नाले के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति नशे की खेप के साथ खड़ा है। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी, तो एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिस को देख घबराने लगा। घेराबंदी कर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 13.82 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। आरोपी की पहचान भूपेंद्र डिगवा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रही बिना नंबर की बाइक भी जब्त कर ली है। :: सस्ते में खरीदकर ऊंचे दाम पर बेचता था नशा :: प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अधिक लाभ कमाने के लालच में सस्ते दाम पर ब्राउन शुगर खरीदकर शहर के विभिन्न हिस्सों में ऊंचे दामों पर बेचता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ के मुख्य स्रोत और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025