:: 72 घंटे का ऑपरेशन क्लीन स्वीप; 3168 बदमाशों की कुंडली खंगाली, 1453 पर गिरी कानून की गाज :: इंदौर (ईएमएस)। नए साल के जश्न में खलल डालने की कोशिश करने वाले बदमाशों और पियक्कड़ों के लिए इंदौर पुलिस काल बनकर सड़कों पर उतरी। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चले 72 घंटे के महा-अभियान ने शहर के अपराधियों में हड़कंप मचा दिया। शुक्रवार से रविवार की रात तक चले इस क्लीन स्वीप ऑपरेशन में पुलिस ने 3168 संदिग्धों को घेरा, जिनमें से 1453 के खिलाफ सलाखों के पीछे भेजने और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। :: ड्रोन की तीसरी आंख से हुई गुंडों की घेराबंदी :: रविवार रात 8 बजे से सोमवार तड़के 3 बजे तक पूरा शहर पुलिस छावनी बना रहा। पुलिस ने इस बार तकनीकी वार करते हुए हॉटस्पॉट्स और शैडो एरिया में ड्रोन उड़ाए। गलियों और छतों पर छिपे 143 गुंडे, 66 नकबजन और 29 लुटेरों को ड्रोन की मदद से ट्रैक कर दबोचा गया। बदमाशों से थाने लाकर डोजियर भरवाए गए और सख्त लहजे में चेतावनी दी गई—सुधर जाओ, वरना नया साल जेल में मनेगा। :: कार्रवाई का स्कोर-बोर्ड :: 675 पियक्कड़ चालक : शराब पीकर स्टेयरिंग थामने वाले 675 चालकों पर 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई। 482 वारंटी ढेर : सालों से फरार चल रहे 21 स्थाई और 39 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 482 अपराधी गिरफ्तार। नशे पर प्रहार : सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले 53 और ड्रग्स लेने वाले 23 आरोपियों पर केस दर्ज। सख्त पहरा : 20 जिलाबदर और रासुका के बदमाशों के घर दी दबिश, 92 निगरानीशुदा बदमाशों को किया चेक। :: पार्टी के नाम पर हुड़दंग तो खैर नहीं! :: सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर का जमकर उपयोग किया। अकेले रविवार रात को 195 लोग नशे में वाहन चलाते पकड़े गए। पुलिस ने साफ कर दिया है कि नए साल की पार्टी के नाम पर सड़कों पर स्टंट करने या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां सीधे जब्त की जाएंगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में चारों जोन के डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाला। पुलिस की इस सक्रियता से न केवल फरार अपराधी पकड़े गए, बल्कि चाकूबाजों और वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी लगाम कसी गई है। :: जनता के लिए संदेश :: - नशे में वाहन न चलाएं, वरना नए साल की सुबह हवालात में होगी। - हुड़दंग और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई। - संदेह होने पर तुरंत 100 या 112 पर सूचना दें। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025