राज्य
29-Dec-2025
...


:: करीब 68.50 लाख के जेवरात और हथियार बरामद; सरकारी राइफल लूटने वाला आकाश भी चढ़ा पुलिस के हत्थे :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस ने शहर में बढ़ रही नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना तेजाजी नगर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ऑपरेशन चलाते हुए धार और अलीराजपुर की दुर्गम पहाड़ियों में छिपे बाग टांडा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 68.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, एक देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश अलीराजपुर और धार की दुर्गम पहाड़ियों के बीच छिपे हैं। इलाका बेहद कठिन होने के कारण पुलिस टीम ने आधी रात को कई किलोमीटर तक पैदल ट्रैकिंग की। पुलिस की इस मुस्तैदी ने बदमाशों को संभलने का मौका नहीं दिया और उन्हें उनके सुरक्षित ठिकानों से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में आकेश उर्फ आकाश, शेरू वसुनिया और पंकेश मण्डलोई शामिल हैं। :: पुलिस की राइफल लूटने वाला शातिर गिरफ्त में :: गिरफ्तार आरोपियों में सबसे कुख्यात आकेश उर्फ आकाश है। इस पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे 7 गंभीर मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में आरोपी आकाश ने थाना बडगोंदा क्षेत्र में गश्ती दल पर हमला कर सरकारी राइफल लूट ली थी और तब से वह फरार चल रहा था। गिरोह का दूसरा सदस्य शेरू भी तेजाजी नगर का पुराना अपराधी है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे और रात में कटर व पेचकस की मदद से चंद मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। :: 68 लाख से अधिक का माल बरामद :: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 450 ग्राम सोने के जेवरात और 2 किलो 50 ग्राम चांदी बरामद की है। इस माल की कुल अनुमानित कीमत 68 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। इस चुनौतीपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम, सउनि प्रदीप राठौर, साइबर शाखा के आरक्षक प्रशांत मंडलोई और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025