:: पीएम सूर्यघर योजना में पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी प्रदेश में अव्वल; 335 मेगावॉट पहुंची बिजली उत्पादन क्षमता :: इंदौर (ईएमएस)। पर्यावरण संरक्षण और बिजली बिलों से मुक्ति की दिशा में मालवा-निमाड़ के निवासियों ने इस वर्ष रिकॉर्ड कायम किया है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक वर्ष में ही दुगुनी हो गई है। वर्ष 2025 की शुरुआत में जहाँ यह संख्या 23 हजार थी, वहीं दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक यह बढ़कर 47 हजार के पार पहुँच गई है। :: इन्दौर बना सोलर सिटी का सिरमौर :: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के चलते इंदौर महानगर इस योजना में सबसे आगे रहा है। अकेले इंदौर में लगभग 15 हजार सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में अब तक कुल 47 हजार स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर संयंत्र लगाए गए हैं, जिनसे बिजली उत्पादन की कुल क्षमता 335 मेगावॉट के आंकड़े को पार कर गई है। :: 231 करोड़ की मिली सब्सिडी :: योजना के तहत उपभोक्ताओं को केंद्र शासन की ओर से बड़ी राहत दी जा रही है। अब तक 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सब्सिडी भेजी जा चुकी है। अधिकतम 78 हजार रुपये प्रति उपभोक्ता की दर से कुल 231 करोड़ रुपये की सब्सिडी अब तक अंतरित की जा चुकी है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, प्रतिदिन नए आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं, जिससे सौर ऊर्जा क्षेत्र में इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ की आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025