राज्य
29-Dec-2025
...


:: 23 करोड़ की लागत से बनेगा 1.22 किमी का नया मार्ग; जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक चौड़ी होगी सड़क :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सोमवार सुबह शहर के मध्य क्षेत्र में प्रस्तावित और निर्माणाधीन तीन प्रमुख सड़क मार्गों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, नेमिनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा और कंडिलपुरा चौराहा (सुभाष मार्ग) से इंदौर वायर तक के प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों की तकनीकी समीक्षा की। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण की राह में आ रहे सभी 240 बाधक निर्माणों को शीघ्र हटाया जाए ताकि निर्माण कार्य गति पकड़ सके। विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इन तीनों मार्गों की कुल लंबाई लगभग 1.22 किलोमीटर है, जिस पर 23 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय प्रस्तावित है। सड़क के मध्य एक ब्रिज और पुलिया का निर्माण भी होना है। आयुक्त श्री यादव ने पुलिया निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घनी आबादी और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण निर्माण कार्य के दौरान आम नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो। इसके लिए उन्होंने समुचित ट्रैफिक डायवर्जन और प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों से कोई समझौता न किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सिटी इंजीनियर नरेश जायसवाल और उप यंत्री पराग अग्रवाल सहित अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/29 दिसम्बर 2025