- सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 25900 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और नए साल से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 84,600 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 217.91 अंक टूटकर 84,477 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी कमजोरी के साथ 25,940 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 25,900 के नीचे फिसल गया। सुबह खुलने के बाद निफ्टी 56.25 अंक की गिरावट के साथ 25,903 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, टाटा स्टील, एलएंडटी, इंडिगो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। इन शेयरों में 1.6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज तेजी के साथ टॉप गेनर्स में रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 प्रतिशत फिसल गया। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी 0.7 प्रतिशत, पीएसयू बैंक 0.6 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.4 प्रतिशत और फार्मा इंडेक्स 0.34 प्रतिशत टूट गया। वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में दबाव देखा गया। वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों की बिकवाली जारी रही, जहां एनविडिया सहित कई बड़ी कंपनियों के शेयर गिरे। एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया कमजोरी में रहे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सतीश मोरे/30दिसंबर ---