- सोने के भाव करीब 1,36,000, जबकि चांदी के भाव 2,33,500 प्रति किलो नई दिल्ली (ईएमएस)। मुनाफावसूली के कारण सोमवार को तेज गिरावट के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में सुधार देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव करीब 1,36,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,33,500 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रहे थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1,058 रुपये की तेजी के साथ 1,36,000 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,34,942 रुपये था। कारोबार के दौरान यह कॉन्ट्रैक्ट 1,36,046 रुपये के उच्च और 1,35,702 रुपये के निचले स्तर तक गया। इस समय सोना 1,35,988 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस साल अब तक सोने ने 1,40,465 रुपये का सर्वोच्च स्तर छुआ है। चांदी के वायदा भावों में भी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 6,671 रुपये की तेजी के साथ 2,31,100 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,24,429 रुपये था। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,36,907 रुपये का उच्च और 2,31,100 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस समय यह 2,33,494 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। इस साल चांदी का उच्चतम स्तर 2,54,174 रुपये प्रति किलो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भावों में सुधार देखा गया। कॉमेक्स पर सोना 4,350.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला और खबर लिखे जाने के समय हल्की नरमी के साथ 4,369.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने ने 4,584 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ है। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 71.68 डॉलर पर खुले और बाद में 72.92 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए। इस साल चांदी ने 82.67 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है। सतीश मोरे/30दिसंबर ---