- रुपया सोमवार को 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त के साथ 89.95 के स्तर पर पहुंच गया। कमजोर डॉलर और औद्योगिक उत्पादन के मजबूत आंकड़ों से रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.98 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत होकर 89.95 पर आ गया। सोमवार को रुपया 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी की लगातार निकासी, कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत ने रुपये की तेजी को सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.01 पर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे रुपया वैश्विक संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करेगा। सतीश मोरे/30दिसंबर ---