व्यापार
30-Dec-2025
...


- सेल केवल 1 जनवरी 2026 तक चलेगी नई दिल्ली (ईएमएस)। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 2026 के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित ‘पे-डे सेल’ शुरू कर दी है। यह सेल केवल 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। घरेलू उड़ानों की बुकिंग 12 जनवरी से 10 अक्टूबर 2026 तक की यात्रा के लिए की जा सकती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय टिकट 12 जनवरी से 31 अक्टूबर 2026 तक के लिए उपलब्ध हैं। इससे यात्री अपनी गर्मियों या छुट्टियों की यात्रा की योजना पहले से बना सकते हैं। घरेलू उड़ानों के लिए शुरुआती किराया केवल 1,950 रुपए रखा गया है। प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि के लिए रियायती टिकट उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर टिकट की शुरुआती कीमत 5,355 रुपए है, जिसमें मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के लोकप्रिय गंतव्य जैसे दुबई, मस्कट और सिंगापुर शामिल हैं। लाइट ट्रैवलर्स के लिए बिना चेक-इन बैग वाले टिकट का किराया घरेलू रूट पर 1,850 रुपए और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 5,355 रुपए से शुरू हो रहा है। जरूरत पड़ने पर 15 किलो घरेलू बैग 1,500 रुपए और 20 किलो अंतरराष्ट्रीय बैग 2,500 रुपए में जोड़ा जा सकता है। मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर जीरो कंवीनियंस फीस का लाभ मिलता है, जिससे टिकट पर 300-500 रुपये तक की बचत होती है। लॉयल्टी मेंबर्स के लिए बिज़नेस क्लास में 25 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा यात्री बाय नाउ, पे लेटर या ईएमआई विकल्प से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।