राज्य
30-Dec-2025
...


- प्रेम प्रसंग को लेकर बीच सड़क मचा हंगामा - पति को एक युवती के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकड़ा - महिला का पति मौके से फरार आगरा (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को बीच सड़क पर सरेआम लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला युवती के बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीट रही है और लगातार मारपीट कर रही है, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके का है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आरोप है कि एक विवाहित महिला ने अपने पति को एक युवती के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसी बात से नाराज महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती को पकड़ लिया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला युवती को गालियां देती हुई उसके बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देती है और फिर लात-घूंसों से हमला करती है। युवती खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन महिला का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं मानी और मारपीट जारी रखी। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति मौके से फरार हो गया। महिला का आरोप है कि उसके पति का युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। जब भी उसने इसका विरोध किया, तो पति उसके साथ मारपीट करता था। महिला के मुताबिक, करीब चार महीने पहले पति ने उसे साफ शब्दों में कह दिया था कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता। इसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने पति के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी कारण वह मानसिक रूप से परेशान और आक्रोशित थी। महिला का कहना है कि जब उसने अपने पति को युवती के साथ देखा, तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने यह कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ की। इस बीच पिटाई का शिकार बनी युवती ने महिला के खिलाफ मारपीट और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि उसे बेवजह निशाना बनाया गया और कानून अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। एत्मादपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।