कटनी से प्रयागराज जाते समय मैहर, ईएमएस। देर रात जबलपुर-रीवा नेशनल हाई वे पर एक तेज रफतार ट्रैक्स क्रूजर के मैहर के समीप नादन में कंटेनर से टकरा जाने के फलस्वरूप क्रूजर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्स क्रूजर क्रमांक एमपी 21 जेडवाई 2807 में कटनी के एनकेजे पकरिया से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 4 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में शामिल होने जा रहे थे। बताया जाता है कि देर रात तेज गति से भाग रहा क्रूजर ग्राम तिलोरा के पास जबलपुर-रीवा नेशनल हाई वे पर आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से जा घुसा।वाहन के टकराते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रैक्स क्रूजर पर सवार सभ्सी लोग बुरी तरह घायलद हो चुके थे। वाहन टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हेंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इस सूचना पर पुलिसबल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की रास्ते में मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल अन्य 12 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इनकी हुई मौत – इस हादसे में धोंगा पटेल (50) और ट्रैक्स चालक जितेंद्र प्यासी (24) की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक महिला को कटनी रेफर किया गया था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई। ये हुए घायल – घायलों में जगदीश पटेल, रामसहाय पटेल, राम प्रताप पटेल, मैंगो भाई पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ओम पटेल, कृष्णा पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, सत्यभान पटेल, संतलाल पटेल, सत्यम पटेल और रामप्रता पटेल शामिल हैं जिनका मैहर सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में उपचार जारी है। एक घायल को परिजन कटनी इलाज के लिए ले जा रहे थे. अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।