जबलपुर, (ईएमएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 58वाँ प्रांत अधिवेशन दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2025 तक छिंदवाड़ा में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में महाकोशल प्रांत के विभिन्न जिलों से आए हजारों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।अधिवेशन के अंतिम दिवस महाकोशल प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर संगठन की लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप सर्वसम्मति से नई दायित्वकारिणी की घोषणा की गई, इसमें जबलपुर के अनमोल सोनकर को महाकोशल प्रांत का प्रांत सह मंत्री नियुक्त किया गया। अनमोल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं| सुनील साहू / मोनिका / 30 दिसंबर 2025/ 03.00