राज्य
30-Dec-2025


:: मालवा-निमाड़ में 3.17 लाख उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ; 31 दिसंबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य :: इन्दौर (ईएमएस)। राज्य शासन की समाधान योजना 2025-26 के तहत बिजली बिल के सरचार्ज (अधिभार) में शत-प्रतिशत छूट प्राप्त करने का बुधवार (31 दिसंबर) को अंतिम दिन है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपील की है कि तीन माह से अधिक के बकायादार उपभोक्ता इस प्रथम चरण का लाभ उठाकर भारी वित्तीय बोझ से बचें। :: कल से शुरू होगा दूसरा चरण :: प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक योजना का दूसरा चरण प्रभावी होगा। हालांकि, दूसरे चरण में सरचार्ज माफी का प्रतिशत कम हो जाएगा। अतः अधिकतम लाभ के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर की समय-सीमा में ही अपना बकाया बिल एकमुश्त जमा कर पंजीयन कराना होगा। :: अब तक 83 करोड़ की मूल राशि जमा :: मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 3 लाख 1700 बकायादार उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है। इससे कंपनी के खाते में 83.52 करोड़ रुपये की मूल राशि जमा हुई है। वहीं, समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को अब तक कुल 12.54 करोड़ रुपये की सरचार्ज रियायत दी जा चुकी है। :: कैसे लें लाभ? उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली वितरण केंद्र या ऑनलाइन माध्यम से अपना बकाया मूल बिल जमा कर सरचार्ज माफी का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है, जिनका अधिभार मूल राशि से काफी अधिक हो गया था। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025