राज्य
30-Dec-2025
...


:: वेटिंग लिस्ट से चयनित 15 लाइन परिचारकों को मिली बिजली कंपनी में पदस्थापना :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नए वर्ष के आगमन से पूर्व 15 युवाओं को रोजगार की बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) के माध्यम से चयनित लाइन परिचारकों (लाइनमैन) की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें पदस्थापना पत्र सौंपे हैं। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव और अधीक्षण अभियंता बी.डी. फ्रैंकलीन ने चयनित 15 लाइन परिचारकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। :: कार्मिकों की बढ़ोत्तरी से सुधरेगी सेवा :: अधिकारियों ने बताया कि इन नई नियुक्तियों से फील्ड स्तर पर तकनीकी कार्यक्षमता में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। नवनियुक्त युवाओं को नए साल से पूर्व सरकारी सेवा का अवसर मिलना उनके और उनके परिजनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंपनी द्वारा भविष्य में भी कार्मिकों की भर्ती और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के प्रयास निरंतर जारी रखने की बात कही गई है। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025