क्षेत्रीय
30-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल के चांदामेटा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लाखों रूपए की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच लाख रूपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मामले में चांदामेटा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए थे। कप्तान के निर्देश के बाद पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। जिसमें टीम ने चोरी के दो मामलों के आरोपी चंदन उर्फ चन्दू वर्मा को पकड़ा पूछताछ में आरापी ने बताया कि उसने अपने साथी ब्रजेश उर्फ गोलू डेहरिया निवासी चांदामेटा के साथ मिलकर दो मकानों में अलग-अलग दो चोरियों की वारदात को अंजाम दिया। टीआई ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के ५ लाख १५ हजार रूपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी चन्दन उर्फ चन्दू वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी चीफ हाउस चांदामेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चोरी के आरोपी को पकडऩे वाली टीम में टीआई के अलावा उनि देवेन्द्र मसखरे, सउनि, रतिराम सिंह, अमित यादव, प्रआ रंजीत विश्वकर्मा, आर निर्मल सिंह रघुवंशी, लक्ष्मण उइके, रूपेश हिंगवे, विपिन वासाडे शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025