न्यूटन के भीमसेन घाटी का मामला छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल के परासिया थाने की न्यूटन पुलिस चौकी के अंतर्गत शनि मंंदिर भीमसेन घाटी में सोमवार रात उस समय हडक़ंप मच गया जब टोचन कर ले जाए जा रहा ट्रक अचानक बोल्ट खुल जाने से रिवर्स हो गया और पीछे आ रहे दो दोपहिया वाहन ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि किसी को चोटें नहीं आईं। लोगों का कहना है कि अगर कुछ सेकेंड की भी देरी होती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बिगड़े ट्रक को दूसरे ट्रक से टोचन कर परसिया ले जाया जा रहा था तभी अचानक ट्रक को बोल्ट खुल गया और ट्रक पीछे रिवर्स होने लगा। ट्रक के पीछे चल रहे बाइक सवारों ने खतरें को भांपते हुए वाहन से कूद गए और दोनों वाहन ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025