छिंदवाड़ा (ईएमएस)। माहुलझिर थाना अंतर्गत चावलपानी बम्हनी मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनो को ११२ वाहन से तामिया अस्पताल लाया गया यहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तामिया की तरफ से चावलपानी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सावार महेश पिता सुम्मीलाल उइके निवासी चैतुढाना और हेमकरण पिता भूरा मसराम निवासी केवलारी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 वाहन के पायलेट संजय चौबे आर राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सडक़ हादसे में युवक की मौत कुंडीपुरा थाना अंतर्गत अतरवाड़ा बाइपास मार्ग पर एक सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाला बंटी पिता पंचम उइके(३५) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025