चांद के रमपुरी दावाझिर का मामला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चांद थाना अंतर्गत रमपुरी दावाझिर में कलयुगी पुत्र ने घर में गंदगी करने वाले अपने ही पिता की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने मंगलवार सुबह तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में चांद थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललित बैरागी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमपुरी दावाझिर निवासी शंकर इनवाती अपने मंझले लडक़े जयसिंह इनवाती के साथ रहता था और लकवा ग्रस्त होने से वह चल फिर भी नहीं पाता था इसके कारण वह घर में ही गंदगी कर देते थे। इसके कारण पुत्र जयसिंह पिता से रोज विवाद करते रहता था। २९ दिसंबर की शाम करीब 4 बजे जयसिंह अपने घर आया तो पिता शंकर इनवाती से बहुत गंदगी करते हो कहकर विवाद करने लगा और पहले थप्पड़ से पिता के साथ मारपीट की बाद में पास में पड़ी लाठी से पिता शंकर की बेदम पिटाई कर दी। इसके कारण पिता शंकर बेहोश हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना का पता शंकर की पत्नी लच्छो बाई को उस समय चला जब वह अपने पति का हालचाल लेने पुत्र के घर पहुंची थी तो पति जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था। पति को मृत अवस्था में देख उसकी चीख निकल गई और उसने थाने पहुंचकर अपने पुत्र जयसिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जयसिंह पिता शंकर इनवाती के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में डीएसपी ललित बैरागी, उनि पीसी राठी, सउनि एलपी गुप्ता, आर सुरेन्द्र बघेल, विवेक बघेल, संदीप बघेल शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025