ब्रीथ एनालायजर से होगी जांच, आने-जाने वालों पर रहेगी नजर छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के वाशिंदे न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और ढाबों में विशेष आयोजन की तैयारी की गई है। 2025 को अलविदा कहने और नए साल 2026 का जश्न मनाने को लेकर जहां युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नए साल के जश्न के नाम पर 31 दिसम्बर की रात हुड़दंग मचाने वाले को लेकर तीन थानों कोतवाली, कुण्डीपुरा और देहात थाने की पुलिस के साथ जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके चलते अब जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोग सावधान हो जाएं, वरना नए साल की रात थाने में ही बितानी पड़ सकती है। पुलिस कप्तान अजय पांडे के निर्देश पर जिले भर में 31 दिसम्बर को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले की पुलिस ने होटल, लॉज, ढाबा एवं मुसाफिरों की सघन जांच का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने होटल ढाबों और लॉजों की चैकिंग की। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से बुधवार 31 दिसम्बर को शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट के छोटे-बड़े वाहन न चलाने का अनुरोध किया है। छिंदवाड़ा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी कोई भी गलती न करें, जिससे आपकी खुशियां मुरझा जाएं, इन्हीं बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए शहर में यातायात पुलिस ब्रीथ एनालायजर एवं स्पीड रडार गन से वाहनों की चैकिंग करेगी। साथ ही शहर में आने-जाने वालों भी विशेष नजर रखी जाएगी। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस खास तौर से निगाह रखेगी और हुड़दंगियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। होटल, ढाबों के बाहर पुलिस रहेगी तैनात 31 दिसंबर की रात होटल, ढाबों, क्लब, मॉडल शॉप और अन्य मनोरंजन स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही मोबाइल पुलिस टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। नियमों के उल्लंघन या आपत्तिजनक गतिविधि पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव व रैश ड्राइविंग पर रहेगी नजर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और इंटरसेप्टर वाहनों की मदद से लगातार निगरानी रखी जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता नववर्ष को देखते हुए बाजारों, चौक-चौराहों, घाटों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा रात्रि के समय बिना किसी कारण सडक़ों पर घूमने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण और आतिशबाजी पर प्रतिबंध घनी आबादी वाले इलाकों में तेज आवाज वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि के समय रॉकेट, लडिय़ां या अन्य खतरनाक आतिशबाजी जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी मजबूत एसपी अजय पांडे ने बताया कि हर वर्ष 31 दिसंबर की रात बड़ी संख्या में लोग सडक़ों, बाजारों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर जश्न मनाने निकलते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना या आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025