तीन दिनों में नहीं दिया जवाब, तो दुकानों का आवंटन होगा निरस्त छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर में अतिक्रमणकारियों द्वारा जगह जगह अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ मामलो में तो नगर निगम की दुकानों पर ही दुकान संचालकों द्वारा दुकानों को बड़ा करने के लिए मूल रूप से छेड़ छाडकर अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों गल्ला बाजार क्षेत्र में सामने आया था। जहां तीन दुकान संचालकों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान को बड़ा करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इसी बीच नगर निगम के अधिकारियों को जानाकरी मिली, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया था। इसी मामले में नगर निगम ने दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को नगर निगम ने गिरधारीलाल साहू (पिता धुरु साहू) एवं पूजा साहू (पति चमन लाल साहू) के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में नोटिस जारी किया है। इनके द्वारा दुकानों के पीछे की ओर अतिक्रमण किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा संबंधित आवंटियों को 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय निर्णय लेते हुए दुकान का आवंटन निरस्त किया जा सकता है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी। शहर में भी चला अतिक्रमण हटाओं अभियान फोटो अभिषेक ग्रुप्ता के मेल में सोमवार को हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने शहर की सडक़ों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार की सुबह से ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने नगर निगम के योजना कार्यालय,बड़वन, ईएलसी चौक से पवार होटल, नागपुर रोड, फव्वारा चौक, इतवारी बाजार, फल-फूल बाजार, बस स्टैंड से एसबीआई बैंक तक फुटपाथों पर लगी गुमठियों को हटाया। इस दौरान अतिक्रमण में प्रयुक्त बांस-बल्ली को भी जब्त किया गया। नगर निगम प्रशासन ने बताया कि फेरीवाले एवं अन्य दुकानदार जो बाजार या सडक़ किनारे रोजमर्रा का सामान विक्रय करते हैं, वे नियमानुसार ही व्यवसाय करें तथा किसी भी प्रकार का स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण न करें। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025