:: 33वां राष्ट्रीय अधिवेशन 3 जनवरी से: नए विज़न डॉक्यूमेंट के साथ अपनी टीम की शपथ लेंगे मुकेश मामा :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता में सिरमौर इंदौर अब माथुर वैश्य समाज के सबसे बड़े वैचारिक और सामाजिक समागम का साक्षी बनने जा रहा है। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 33वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 3 और 4 जनवरी 2026 को एमआर-10 स्थित एच.आर. ग्रीन्स में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय ऐतिहासिक महाकुंभ में देश के विभिन्न कोनों से समाज के 2000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवेशन के संयोजक नरेश गुप्ता ने बताया कि इस समागम के केंद्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता मामा (फिरोजाबाद) का शपथ ग्रहण समारोह होगा। श्री गुप्ता अपने नए मंत्रिमंडल के साथ पद की शपथ लेंगे और आगामी 3 वर्षों के लिए समाज के उत्थान का विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करेंगे। इस दस्तावेज़ में सेवा, संकल्प और सर्वांगीण विकास का स्पष्ट खाका होगा, जिसमें युवाओं के लिए रोजगार सृजन और राष्ट्रहित में समाज की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि माथुर वैश्य महासभा 150 वर्षों पुरानी एक प्रतिष्ठित और गौरवशाली संस्था है। इंदौर की मेजबानी में होने वाला यह आयोजन न केवल समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रगति के नए द्वार भी खोलेगा। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना इस अधिवेशन का प्रमुख लक्ष्य है। :: मेजबानी के लिए इंदौर तैयार :: मीडिया प्रभारी डॉ. नेहा गुप्ता एवं राहुल गुप्ता ने बताया कि आयोजन की कमान मध्यांचल मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता और माथुर वैश्य सेवा समिति इंदौर के हाथों में है। कार्यक्रम की सफलता के लिए दिनेश गुप्ता (मालवा मिल) को उप-संयोजक नियुक्त किया गया है। स्थानीय समाजजनों में इस राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भारी उत्साह है और अतिथियों के स्वागत के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025