छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सम्प टैंक की सफाई के चलते बुधवार को नगर निगम के अधिकांश वार्डों में पेयजल अपूर्ति प्रभावित रहेगी। नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को 11.5 एमएलडी जल प्रदाय प्लांट के सम्प टैंक की सफाई का कार्य किया जाना। इस आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते दिनांक बुधवार को शहर के गुलाबरा एवं शनिचरा बाजार टंकी से जलापूर्ति प्राप्त करने वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में लालबाग, चूनाभट्टा, डी नेमा वाली गली, गांधीगंज, नई आबादी, रेलवे स्टेशन के सामने का क्षेत्र, गुलज़ार नगर, सिवनी रोड, नूरी टेंट वाली गली, सुकलु ढाना, सर्रा, इमलीखेड़ा चौक, इमलीखेड़ा बस्ती सहित थूनियाभांड क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15, 18, 29, 33, 35, 40, 41 एवं 42 शामिल हैं। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पूर्व से आवश्यक जल संग्रह कर लें तथा आवश्यक कार्य हेतु सहयोग प्रदान करें। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025