क्षेत्रीय
30-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तामिया के चावलपानी में टीटी आपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं को घंटे भूखे प्यासे बिठाकर डाक्टरों काइंतजार कराने के मामले में महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने इसे लाड़ली बहनों की दुर्गती बताया है। महिला नेत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में लाड़ली बहनों के साथ हर मोर्चे पर दुर्व्यवहार हो रहा है। जिले में पूरी तरह चौपट हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या स्वास्थ्य विभाग सांसद के शिविर आयोजन और राजनीतिक वाहवाही के लिए कार्य कर रहा है या फिर जनता की सेवा के लिए। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025