राज्य
30-Dec-2025


:: कलेक्टर वर्मा के निर्देश : शाम 7 बजे से ऑल क्लियर होने तक मुस्तैद रहेंगे अधिकारी, हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नज़र :: इन्दौर (ईएमएस)। नव वर्ष 2026 के स्वागत और पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवम वर्मा ने मंगलवार को एक विशेष आदेश जारी कर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को थानावार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी 31 दिसम्बर की शाम 7 बजे से अपने-अपने आवंटित थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे। यह तैनाती ऑल क्लियर होने तक जारी रहेगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखें। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। वे पुलिस अधिकारियों के साथ निरंतर संवाद और समन्वय में रहेंगे। साथ ही, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग जैसे आवश्यक विभागों के बीच तालमेल सुनिश्चित कराएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। एसडीम के मार्गदर्शन में तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे। :: संवेदनशील स्थलों की होगी मैपिंग :: कलेक्टर वर्मा ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में बड़े आयोजनों और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम स्थलों को पूर्व में ही चिन्हित कर लें। इन स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि कहीं भी नियमों का उल्लंघन न हो। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025