:: पलासिया चौराहे पर कमिश्नर ने स्वयं संभाली कमान; जिम्मेदार वाहन चालकों की प्रशंसा कर भेंट किए उपहार :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए इन्दौर पुलिस ने सख्ती और समझाइश का अनूठा अभियान छेड़ा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पलासिया चौराहे पर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने स्वयं मैदान में उतरकर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नियम तोड़ने वालों को जहां सुरक्षा का महत्व समझाया गया, वहीं नियमों का पालन करने वालों का सम्मान भी किया गया। अभियान के दौरान पुलिस कमिश्नर ने ऐसे वाहन चालकों को रोका जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। पहले उनका नियमानुसार चालान काटा गया, फिर उन्हें जीवन की कीमत समझाते हुए पुलिस की ओर से हेलमेट भेंट किया गया। कमिश्नर सिंह ने युवाओं और बुजुर्गों से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन दंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए करना चाहिए। इस दौरान उन जरूरतमंद चालकों को भी हेलमेट दिए गए जिनके पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन तो पूर्ण थे, लेकिन वे हेलमेट नहीं खरीद पा रहे थे। :: जिम्मेदार चालकों का बढ़ा उत्साह :: पुलिस की इस मुहिम में वे चालक भी आकर्षण का केंद्र रहे जो पहले से ही हेलमेट लगाकर चल रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने ऐसे अनुशासित नागरिकों की सराहना की और उन्हें सम्मान स्वरूप विशेष उपहार प्रदान किए। वाहन चालकों ने कमिश्नर से अपने अनुभव साझा करते हुए संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करेंगे, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेंगे। :: जन-भागीदारी से बदलेगी तस्वीर :: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह और पुलिस उपायुक्त (यातायात) आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा। कमिश्नर ने कहा कि इन्दौर के यातायात को आदर्श बनाने के लिए नागरिकों की सहभागिता अनिवार्य है। इस अवसर पर यातायात पुलिस के अधिकारी, ट्रैफिक प्रहरी और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025