:: 100 दिनों तक रोमांचक गतिविधियों का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक, 17 एकड़ में बसी 104 कॉटेज की भव्य टेंट सिटी :: इन्दौर/खंडवा (ईएमएस)। नर्मदा के बैकवॉटर की लहरों और टापुओं के बीच स्थित मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में मंगलवार को जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। नववर्ष की पूर्व संध्या पर ‘एक्वा सेरेनेड’ थीम पर आधारित इस उत्सव का उद्घाटन खंडवा जिले की अतिरिक्त कलेक्टर सृष्टि देशमुख ने फीता काटकर किया। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं ईज़ माय ट्रिप डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव पर्यटन, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम बनकर उभरा है। प्राकृतिक सुंदरता के बीच आधुनिक सुविधाएं हनुवंतिया का लगभग 95 वर्ग किलोमीटर में फैला जलाशय और 90 से अधिक द्वीप इसे वैश्विक पहचान दिला रहे हैं। इस वर्ष महोत्सव के आकर्षण के लिए 17 एकड़ क्षेत्र में एक विशाल टेंट सिटी विकसित की गई है। इसमें 104 स्विस कॉटेज (डीलक्स एवं लग्ज़री श्रेणी) तैयार किए गए हैं, जो पर्यटकों को प्रकृति के करीब रहने के साथ-साथ आधुनिक सुख-सुविधाओं का अनुभव करा रहे हैं। :: जल, थल और नभ में रोमांच :: 30 दिसंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव अगले 100 दिनों तक जारी रहेगा। पर्यटकों के लिए रोमांचक गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है: जल गतिविधियां: स्पीड बोटिंग, जेट स्की, कयाकिंग, वाटर पैरासेलिंग और बनाना राइड। साहसिक खेल: ज़िपलाइन, एटीवी राइड, साइकलिंग और ट्रेकिंग। वायु रोमांच: टेथर्ड हॉट एयर बैलून का अनुभव। इसके अलावा योग, नेचर वॉक और वेलनेस गतिविधियों के माध्यम से मानसिक शांति और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया गया है। :: लोक कला और स्थानीय स्वाद का मंच :: महोत्सव केवल रोमांच तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की लोक कला, जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को भी राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है। स्थानीय शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी से क्षेत्रीय समुदाय को सीधा लाभ मिल रहा है। नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष गाला नाइट, लाइट एंड साउंड शो और सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया है। :: सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता :: पर्यटकों की सुरक्षा के लिए महोत्सव स्थल पर प्रशिक्षित स्टाफ, वाटर सेफ्टी उपकरण, लाइफ जैकेट्स और सीसीटीवी निगरानी के साथ मेडिकल व फायर सेफ्टी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयोजन से जुड़ी किसी भी जानकारी या बुकिंग के लिए पर्यटक मोबाइल नंबर 7834985081 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/30 दिसम्बर 2025