खेल
31-Dec-2025


बावुमा को कप्तान बनाया सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने साल साल 2025 की अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम ग्यारह घोषित कर दी है। टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को दी गयी है। इसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। इस टीम में भारत के शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, के केएल राहुल के अलावा रविंद्र जडेजा को 12 वां खिलाड़ी बनाया गया है। इस टीम में टेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत के लिए केएल राहुल को रखा गया है। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने ही साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में 800 से ज्यादा रन बनाए थे। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद राहुल को भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी मिली थी जिसे उन्होंने अच्छी तरह से निभाय। वहीं मध्य क्रम में शुभमन और रूट रहेंगे। मध्य क्रम में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट, भारत के शुभमन गिल के अलावा दक्षिण अफ्रीका के बावुमा रहेंगे। बावुमा की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था। टीम में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ऑलराउंडर की भूमिका में रखा गया है। वहीं गेंदबाज़ी की कमान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को रखा गया है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर के पास रहेगी। सीए की सर्वश्रेष्ठठ टीम टेम्बा बावुमा (कप्तान), केएल राहुल, ट्रेविस हेड, जो रूट, शुभमन गिल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, स्कॉट बोलैंड, साइमन हार्मर। 12 वें खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रहेंगे ईएमएस 31 दिसंबर 2025