खेल
31-Dec-2025


मुंबई (ईएमएस)। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप 2026 को देखते हुए दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सलाहकार बनाया है। टी20 विश्वकप फरवरी में होगा। ऐसे में मलिंगा के पास अधिक समय नहीं है पर वह टीम को महित्वूर्ण सलाह जरुर दे सकते हैं। टी20 विश्कवप भारत और श्रीलंका में ही खेला जाएगा। मलिंगा ने अपने करियर के दौरान श्रीलंका की ओर से 30 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीयी मैचों में 101, 338 और 107 विकेट लिए हैं। श्रीलंकाई बोर्ड ने कहा, मलिंगा को राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए सलाहकार तेज गेंदबाज कोच बनाया गया है। उन्हें एक माह के लिए ये जिम्मेदारी दी गयी है। बोर्ड ने कहा , मलिंगा आईसीसीस पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी में देश के तेज गेंदबाजों की सहायमता करेंगे। बोर्ड मलिंगा के विशाल अंतरराष्ट्रीय अनुभव और डेथ बॉलिंग में उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहता है। जिससे विश्वकप में टीम बेहतर होकर उतर सके। टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। ये आईसीसी टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 को शुरू होगा, जिसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। मलिंगा को सलाहकार इसलिए बनाया गया है क्योंकि उन्हें टीम20 क्रिकेट का बहुत अनुभव है, उन्होंने सबसे छोटे प्रारुप में अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है। मलिंगा ने साल 2008 से 2017 तक और फिर 2019-2020 तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से खेला है। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग और कैरिबियाई लीग में भी खेला है। ईएमएस 31 दिसंबर 2025