लंदन (ईएमएस)। यहां प्रीमियर लीग फुटबॉल में खेले एक मुकाबले में चेल्सी और एएफसी बोर्नमाउथ के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। इस मैच में 4 गोल शुरुआत में हुए पर इसके बाद दोनो ही टीमें अपने-अपने प्रयासों को गोल में बदल नहीं पायीं। ये मैच ड्रा होने से चेल्सी के पास चौथे स्थान पर पहुंचने का अवसर था जिसमें वह विफल रही। वहीं बोर्नमाउथ 15वें स्थान पर बनी हुई है। इस मैच का पहला गोल डेविड ब्रूक्स ने लंबे थ्रो-इन से किया। वहीं बोर्नमाउथकी ओर से कोल पामर ने गोल दागा। चेल्सी ने एंजो फर्नांडीज के गोल से बढ़त हासिल की पर जस्टिन क्लूइवर्ट ने गोल कर बोर्नमाउथ को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में चेल्सी ने काफ प्रयास किया पर गोल नहीं दाग पायी। वहीं एक अन्य मुकाबले में जेम्स गार्नर के एक गोल किया और दूसरे गोल में सहायता करने से एवर्टन टीम ने नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से पराजित किया। गार्नर ने शुरुआत में ही एक गोल किया और फिर 79वें मिनट में थिएर्नो बैरी की गोल दागने में सहायता की। वहीं दूसरे हाफ में फॉरेस्ट की ओर से गोल के प्रयास विफल रहे। इससे टीम अब लगातार तीन प्रीमियर लीग गेम हारने के कारण रेलीगेशन जोन से सिर्फ चार अंक ऊपर है। वहीं फॉरेस्ट 17वें स्थान पर बनी हुई है। ईएमएस 31 दिसंबर 2025