185 आवेदन आए भोपाल (ईएमएस)। राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के तीन पदों के लिए आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ कई सेवानिवृत्त अधिकारी भी दौड़ में हैं। इन पदों के लिए कुल 185 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा काफ़ी कड़ी हो गई है। सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर आवेदन करने वालों में आठ सेवानिवृत्त आईएएस, तीन आईपीएस, तीन आईएफएस, 17 प्रशासनिक अधिकारी, 32 अधिवक्ता, 51 पत्रकार समेत अन्य लोग शामिल हैं। यहीं नहीं, आवेदन करने वाले आईएएस अधिकारियों में संजय मिश्रा और वंदना वैद्य शामिल हैं। दोनों ने अपने वर्तमान पदों से हटकर सूचना आयुक्त बनने की इच्छा जताई है। सेवानिवृत्त आईपीएस और आईएएस अधिकारी भी मैदान में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों में जीपी सिंह और मुकेश जैन ने आवेदन किया है। इसके अलावा पवन श्रीवास्तव, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्होंने भी आवेदन किया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों में संजय गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह रावत, नरेश पाल, राजेश कौल, रवीन्द्र सिंह और श्रीनिवास शर्मा के नाम शामिल हैं। अन्य प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी भी इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं। साथ ही क्रस्स् से जुड़े कुछ लोगों ने भी अपने आवेदन भेजे हैं। जानकारी के अनुसार सूचना आयुक्तों के चयन में भाजपा संगठन और आरएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। यही कारण है कि कई आवेदक आरएसएस के माध्यम से लॉबिंग कर रहे हैं। राज्य सूचना आयोग के इन अहम पदों के लिए चयन प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विनोद/ 31 दिसम्बर /2025