अजमेर,(ईएमएस)। अजमेर में गैस सिलेंडर फटने से झोपड़ी में आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण ले लिया। घटना कोटड़ा स्थित बडिया की ढाणी गांव में मकान के बाहर बनी झोपड़ी में हुई। धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपेट दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक बडिया की ढाणी गांव में घर के अंदर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर सिलेंडर फटने से आग लगना पाया। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पीड़ित कमलेश ने बताया कि झोपड़ी में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लग गई। सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार काम पर गया हुआ था। झोपड़ी के अंदर राशन और कपड़ों समेत अन्य सामान रखा था जो जल गया। सिराज/ईएमएस 31दिसंबर25