कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम एसईसीएल दीपका क्षेत्र में एक निजी कंपनी को दीपका खदान क्षेत्र में ओबी खनन का ठेका दिया गया है। कंपनी के कामकाज को सुचारू रूप से संचालन के लिए दीपका माइंस क्षेत्र में साइट ऑफिस दिया गया है। यहां मजदूरों की छुट्टी को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार कंपनी के महाप्रबंधक और कर्मचारियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नियोजित कर्मचारियों ने महाप्रबंधक पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। घटना की खबर मिलते ही दीपका पुलिस और सीआईएसएफ टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। प्रोजेक्ट महाप्रबंधक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपका पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। निजी कंपनी के एल एंड आर हेड ने बताया कि छुट्टी के मुद्दे पर विवाद शुरू हुआ था, जिसे कुछ लोगों ने अनावश्यक रूप से तूल दे दिया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर पर कुछ हमला कर दिया और उन पर मिट्टी का गमला भी फेंका गया। उक्त घटना में ऑफिस की खिडकी टूटने की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं कंपनी के मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपका में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें कुछ मजदूर छुट्टी लेकर शामिल हुए थे। बाद में लौटने पर उनकी हाजिरी काट दी गई, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। मजदूरों का आरोप है कि महाप्रबंधक का व्यवहार मजदूरों के प्रति ठीक नहीं रहता, जिससे आक्रोश बढ़ा। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है। 31 दिसंबर / मित्तल