* 3 दिन में 152 वारंटी गिरफ्तार कोरबा (ईएमएस) नववर्ष के पूर्व कोरबा जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” के तहत अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अभियान के तीसरे दिन पुलिस ने 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 17 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस तरह मात्र 3 दिनों में कुल 152 कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी कथित आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। इनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी कथित आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। तीसरे दिन की कार्यवाही में मानिकपुर चौकी, थाना कोतवाली और राजगामार चौकी द्वारा क्रमशः 10, 6 और 5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं थाना कोतवाली और मानिकपुर चौकी द्वारा 5-5 स्थायी वारंट भी तामील किए गए। कोरबा पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। असामाजिक तत्वों, फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। 31 दिसंबर / मित्तल