- दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की रहेगी प्रतिनियुक्ति मधुबनी, (ईएमएस)। नव वर्ष के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, पिकनिक स्पॉट एवं मंदिरों में काफी संख्या में युवा, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं एवं परिवार के लोग सम्मिलित होकर नव वर्ष के पहले दिन को अपने-अपने तरीकों से मनाते हैं। इस मौके पर असामाजिक तत्वों, अपराधी प्रवृति के लोगों का भी जमाबरा होता है। जिनके द्वारा हंगामा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इन स्थितियों से बचने के लिए सदर अनुमंडल प्रशासन ने सदन अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। सदर एसडीओ चंदन कुमार झा एवं सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनियुक्त स्थलों पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए । असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित प्रभारी चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित करने के लिए कहा गया है कि वह अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंस एक जनवरी को तैयार अवस्था में रखेंगे, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। जहां एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो तो सदर अस्पताल से ही विशेष कर राज कैम्पस राजनगर में एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति का आदेश देने को कहा गया है। एसडीओ सदर ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के 37 स्थान पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें नगर थाना सुरक्षित, हवाई अड्डा पूर्वी गेट के पास, हवाई अड्डा पश्चिमी गेट के पास, हवाई अड्डा संपूर्ण परिसर भ्रमणशील रहेंगे। सूरी हाई स्कूल, गंगासागर चौक, शहरी गस्ती दक्षिणी, शहरी गस्ती उत्तरी, रहिका थाना में सुरक्षित, बनदेवी सुगौना रहिका,कपिलेश्वर स्थान, कलुआही थाना में सुरक्षित, डोकहर स्थान में, राजनगर थाना में सुरक्षित, राजनगर पैलेस के संपूर्ण प्रभार में, मुख्य राजमहल के पास, गिरिजा मंदिर, नौलखा मंदिर, राज कैंपस में बजरंगबली प्रतिमा के नजदीक, काली मंदिर से उत्तर गेट के पास, कॉलेज गेट के पास, रामेश्वर उच्च विद्यालय से उत्तर मेन रोड पर, भट्टी चौक, राजनगर थाना गेट, नरकटिया चौक, खजौली थाना में सुरक्षित, सुक्खी साईफन में भ्रमणशील रहेंगे। बाहुबरही थाना में सुरक्षित, राजा बलिराजगढ़ किला क्षेत्र में, पंडौल थाना में सुरक्षित, पंडौल काली मंदिर एवं दुर्गा मंदिर, नवहथ जटेश्वर स्थान, में दो मंठा मंदिर तेतराहा, झालेश्वर स्थान बाबा चौक, सरसों पाही, सकरी थाना में सुरक्षित एवं उगना महादेव मंदिर भवानीपुर में 1-4 सशस्त्र पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावे प्रमुख स्थलों पर सादी वर्दी में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस