अंतर्राष्ट्रीय
31-Dec-2025
...


-जनाजे में शामिल होने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम संस्कार में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को संसद परिसर स्थित जिया उद्यान में उनके पति और बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफन किया गया। खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 10 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। गौरतलब है कि पूर्व पीएम खालिदा जिया का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें करीब 20 दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनके निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान संपूर्ण देश में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक दिवस के सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिदा जिया के जनाजे में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। बांग्लादेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जबकि किसी के जनाजे में इतने ज्यादा लोग एकत्र हुए। खालिदा जिया के जनाजे में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस समेत अन्य सलाहकार, राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता, भारत समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और समाज के प्रत्येक वर्ग के लाखों लोग शामिल हुए। हिदायत/ईएमएस 31दिसंबर25