अंतर्राष्ट्रीय
बर्लिन(ईएमएस)। जर्मनी के गेल्सेंकिर्चेन शहर में स्थित स्पार्कस बैंक में 290 करोड़ रुपए की चोरी की गई। चोरों ने बैंक की पार्किंग गैरेज की दीवार में बड़ा छेद किया और सीधे तिजोरी तक पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने 3,250 से ज्यादा सेफ डिपॉजिट लॉकर तोड़ डाले और उनमें रखी नकदी और कीमती गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने इस वारदात को क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान अंजाम दिया, जब ज्यादातर दुकानें और ऑफिस बंद थे। माना जा रहा है कि अपराधियों ने इस समय को जानबूझकर चुना ताकि किसी को शक न हो और इलाके में आवाजाही भी कम रहे। विनोद उपाध्याय / 31 दिसम्बर, 2025