क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


युवक की संदिग्ध अवस्था में मौके पर मौत बुरहानपुर (ईएमएस)। शहर के लालबाग रोड स्थित एक निजी हकीमीअस्पताल से जुड़ा एक गंभीर और चौकाने वाला मामला सामने आया है। नवम्बर माह में अस्पताल में इलाज के दौरान वैष्णवी नागेश की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद हुआ था। मामले की जांच के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया और अस्पताल को सील कर दिया गया था। लेकिन बुधवार की सुबह अचानक नागेश अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर निवास पर पहुंचा तथा डॉक्टर जैनुद्दीन बोहरा के साथ विवाद करते हुए धारदार हथियार से उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं नागेश की भी मौके पर ही मौत हो गई यह मौत किस प्रकार हुई इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है यह भी कहा जा रहा है कि नागेश ने डॉक्टर के साथ विवाद करते हुए उन्हें धारदार हथियार से घायल कर दिया और खुद को गोली मार ली लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है मृतिका का पति नागेश अचानक अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर जैनुद्दीन बोहरा के निवास पर पहुंचा वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया। विवाद के दौरान नागेश ने धारदार हथियार से डॉक्टर पर हमला कर दिया, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद हालात और अधिक गंभीर हो गए, जब नागेश की भी संदिग्ध अवस्था में मौत इस घटना की खबर लगते ही मृतक नागेश के परिजन पुनः लालबाग रोड स्थित निजी अस्पताल के समक्ष जमा होकर हंगामा करने लगे नागेश की मौत कैसे हुई, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और स्वास्थ्य व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। अकील आजाद/31/12/2025