- एजुकेशन 3.0 पर प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं असफल खाते तत्काल शत प्रतिशत पूर्ण करे। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए। सागर (ईएमएस)। कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर शेष मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन एवं प्रोफाइल लॉक कर सेन्शन कार्य तत्काल शत-प्रतिशत पूर्ण करें। एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर एम-1 क्लिक पश्चात् असफल खाते, सही एवं चालू खाते अपडेट करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जो विद्यार्थी जीरो समग्र आईडी से मेप हो गये है, उनकी समग्र आईडी बनवाकर प्रोफाइल अपडेशन, लॉक एवं सेन्शन की कार्यवाही पूर्ण करें। एमपी टास्क पोर्टल पर वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक प्रतिदिवस मॉनिटरिंग करें, अप्रूव एवं सेन्शन ऑर्डर प्रतिदिवस पूर्ण करें एवं जिनकी एनपीसीआई एक्टिव नही है तत्काल एक्टिव करावें। तीनों वर्ष के असफल खाते अपडेट करें।कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि एमपी टास्क पोर्टल पर वर्ष 2025 26 में जिन विद्यार्थियों ने ओटीआर जनरेट नहीं करवाये है, तत्काल अपडेट कराकर प्रोफाइल से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। अगर किसी विद्यार्थी के बिना ओटीआर के अप्रूव एवं सेन्शन कार्यवाही करते है व उसकी 60 प्रतिशत की राशि प्राप्त नहीं होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी आपकी होगी। एमपी टास्क पोर्टल पर वर्ष 2025-26 के अप्रूव कार्य के लिए प्राचार्य ई केवाईसी अनिवार्य है, अतः जिन प्राचार्य संख्या 15 ने ईकेवायसी नहीं करवायी है. वे तत्काल करवायें। एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर प्रोफाइल अपडेशन, सेन्शन कार्य, असफल खाते एवं एमपी टास्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण समयसीमा में पूर्ण करें। कार्य पूर्ण न होने पर, कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है, जिससे वो सीएम हेल्पलाइन लगाता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व व्यक्तिगत रूप से संस्था प्रमुख/संकुल प्राचार्य/संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा। निखिल सोधिया/ईएमएस/31/12/2025