सागर/रहली (ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में सागर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रहली पुलिस को मंदिर चोरी के एक प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।घटना का विवरण 06 नवंबर 2025 को फरियादी सीताराम पिता कड़ोरी सेन, उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम पटना बुजुर्ग, थाना रहली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम रिक्षोड़ा हार स्थित बड़ी बड़ माता मंदिर में मंदिर परिसर में टंगे पीतल के लगभग 20 घंटे मंदिर के बाजू वाले कमरे में बोरी में रखे गए थे। 29 दिसम्बर 2025 की रात्रि में मंदिर के पट बंद कर सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे। अगले दिन 30.12.2025 की सुबह करीब 09 बजे जब मंदिर जाकर देखा गया तो बोरी में रखे 09 पीतल के घंटे चोरी हो चुके थे।अपराध पंजीबद्ध, आरोपी की तलाश रिपोर्ट पर थाना रहली में अपराध क्रमांक 794/25, धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। मुखबिर सूचना पर आरोपी गिरफ्तार दिनांक 30.12.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी बलराम पिता मधुरा प्रसाद काछी पटेल, निवासी वार्ड क्रमांक 03, रहली, थाना रहली, जिला सागर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से चोरी गए पीतल के 09 घंटे बरामद किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई उक्त कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली श्री प्रकाश मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई।सराहनीय भूमिका निभाने वाला पुलिस बल थाना प्रभारी रहली – उनि. सुनील शर्मा,प्र.आर. 121 – आशीष चौबे,आर. 452 – मुकेश,आर. 1682 – सुनील दुबे,आर. 1542 – जितेन्द्र प्यासी। निखिल सोधिया/ईएमएस/31/12/2025