क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)। खेलों के क्षेत्र में गुना जिले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली शालेय 69वीं 14 वर्षीय बालक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज गुना स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नोडल खेल केंद्र पर समापन हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26 से 31 दिसंबर 25 तक आयोजित की जा रही थी, जिसमें देशभर के 27 राज्यों एवं 7 संगठनों से 341 खिलाड़ी और 79 कोच और मैनेजर मिलाकर कुल 420 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल स्टाफ पधारे थे।कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, नपाध्यक्ष सविता गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष धरम सोनी, एसजीएफआई ऑब्जर्वर शरद पंसारी, डीईओ राजेश गोयल, सहायक संचालक प्रेरणा गुप्ता, बीईओ गरिमा टोप्पो, डाइट प्राचार्य एस के वशिष्ठ,जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं मध्यप्रदेश टीम मैनेजर देवेंद्र सिंह पटेरिया, अंकुर श्रीवास्तव, रमेश मालवीय, प्राचार्य एचएन जाटव, नवोदय प्राचार्य एचएन मीणा,प्राचार्य मृदुला सक्सेना, प्राचार्य आरती श्रीवास्तव, सेवानिवृत प्राचार्य आशिफ खान, सेवानिवृत जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह परिहार तथा मध्यप्रदेश टीम के कोच अंकित देशमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ हुआ। समापन समारोह में वंदना कॉन्वेंट स्कूल, नवोदय विद्यालय एवं शासकीय कन्या कैंट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को एनसीसी के जवान एवं उत्कृष्ट स्कूल के बैंड द्वारा स्वागत करते हुए मंच का तक लेकर आए। फायनल में हुए 11 मुकाबले बॉक्सिंग के फाइनल के कुल 11 मुकाबले हुए। जिनमें 28 से 30 किलो वजन वर्ग में तमिलनाडु के विजयशीलन, 30 से 32 किलो वजन वर्ग में राजस्थान के यश, 32 से 34 किलो वजन वर्ग में सीबीएससी वेलफेयर के लोकेश,34 से 36 किलो वजन वर्ग में हरियाणा के निशांत, 36 से 38 किलो वजन वर्ग में राजस्थान के छत्रपाल,38 से 40 किलो वजन वर्ग में राजस्थान के अनिराज,40 से 42 किलो वजन वर्ग में असम के आकाश,44 से 46 किलो वजन वर्ग में मणिपुर के ओनिम,46 से 48 किलो वजन वर्ग में दिल्ली के श्याम, 48 से 50 किलो वजन वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के समराना और 42 से 44 किलो वजन वर्ग में मध्य प्रदेश के अमृत को हराकर दिल्ली के वीर ने 3:2 से जीत हासिल कर इन सभी खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल हासिल किए। प्रतियोगिता में बेस्ट जज एवं रेफरी का अवार्ड मध्य प्रदेश के संतोष अर्गल और अजीत सोलंकी ने प्रात किया। बेस्ट बॉक्सर ऑफ टूर्नामेंट अवार्ड मणिपुर के ओनिम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजस्थान रहा जिसने 8 पदक दूसरे स्थान पर हरियाणा के 6 पदक एवं तीसरे स्थान पर मणिपुर 3 पदकों के साथ रहा। विदेशी फाइटर्स नहीं, पौराणिक पात्रों एवं पहलवानों को बनाएं आदर्श- विधायक पन्नालाल इस मौके पर विधायक पन्नालाल शाक्य ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को विदेशी फाइटर्स को नहीं, बल्कि भारतीय पौराणिक पात्रों और पहलवानों को अपना आदर्श बनाना चाहिए। विधायक ने कहा कि हम ब्रूस ली को आदर्श बना लेते हैं, लेकिन कभी जामवंत और बाली की तरफ नहीं देखते। ये ऐसे योद्धा थे जो चुटकी बजाते ही सामने वाले को धूल चटा देते थे। हमें दारा सिंह का नाम भी ध्यान रखना चाहिए। विधायक शाक्य ने इशारों में देश के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि एक हजार साल बाद ऐसा महापुरुष पैदा हुआ है। अगर हमने उसे संबल (ताकत) नहीं दिया, तो मेडल जीतना कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने खिलाडिय़ों को आगाह करते हुए कहा कि देश में कई तरह के षड्यंत्र चल रहे हैं, जिन पर हमारी नजर नहीं जाती, इसलिए हमें सजग रहने की जरूरत है। शिक्षा और अपनी जिम्मेदारी पर बात करते हुए उन्होंने गुरुजनों से अपील की कि विद्या को व्यापार न बनाएं, यह दान का विषय है। उन्होंने अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी पर कहा कि उन्हें दुनिया भर की बातों से मतलब नहीं है, वे सिर्फ गुना विधानसभा की चिंता करते हैं। अगर क्षेत्र में कुछ गलत होगा, तो वे उस पर जरूर बोलेंगे। इस अवसर पर आशीष टांटिया, मुकुंद शर्मा एवं रत्नेश नामदेव द्वारा मंच संचालन किया गया। आभार देवेंद्र पटेरिया ने व्यक्त किया। नोडल खेल प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम यातायात प्रभारी हरिसिंह रघुवंशी, भानू चौरसिया, पुरुस्कार वितरण समिति के सह संयोजक देवेंद्र शर्मा, मदन महामन मैश समिति में विजय पंचोली और उनकी टीम,संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति भगवत झा,मनोज सोपारा प्रवीण खांडेकर, आवास समिति में कुलदीप रघुवंशी जितेंद्र रजक ,रोहित कुशवाह मार्चपास्ट समिति यशवंत शर्मा ,कमल सिंह राजावत आदि उपस्थित रहे।-सीताराम नाटानी